कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन के विशेष आतिथ्य में काव्य संध्या का हुआ आयोजन
बरेली– नगर के एक प्रमुख होटल में संस्कार भारती बरेली द्वारा कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन के विशेष आतिथ्य में एक रंगारंग काव्य संध्या आयोजित की गई,कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह भंडारी, कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवनअध्यक्षता कर रहे कृष्ण लाल गुप्ता एवं संस्कार भारती के अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रिय के द्वारा दीप प्रज्लन एवं तत्पश्चात कवि कमल सक्सेना की सरस्वती वंदना से हुआ।
इस काव्य संध्या में वरिष्ठ कवि सी.एल.प्रजापति, प्रताप मौर्य,उमेश त्रिगुणायतअद्भुत,पप्पू वर्मा,राज शुक्ल गज़ल राज,कमल सक्सेना,ऋषि कुमार शर्मा च्यवन,हिमांशु श्रोत्रिय,रोहित राकेश एवं कृष्ण लाल गुप्ता आदि कवियों ने हास्य,श्रृंगार,गजलों एवं होली गीतों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दियाऔर उनकी तालियों से कार्यक्रम स्थल देर तक गुंजायमान होता रहा है,इस अवसर पर संस्कार भारती के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान मार्गदर्शक ऋषि कुमार शर्मा च्यवन का काव्य के क्षेत्र में एवं संस्कार भारती के उत्थान में की जा रही है।
वही दीर्घकालीन सेवाओं हेतु माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ा कर अभिनंदन भी किया गया,इससे पूर्व मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया,कार्यक्रम का सुंदर एवं सफल संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक एवं कवि रोहित राकेश एवं राज शुक्ल गज़ल राज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,अंत में संस्कार भारती के अध्यक्ष हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया-कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन।