कवि सम्मेलन में कवियों को किया गया सम्मानित
बरेली– स्थानीय मेगा ड्रीम कालोनी के मंदिर सभागार में सांस्कृतिक आयोजन समिति मेगा ड्रीम्स होम्स,बरेली के तत्वावधान में नीतीश कपूर के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की, वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु श्रोत्रीय निष्पक्ष रहे और माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, वही माँ वाणी की वंदना कवि कमल सक्सेना ने प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,रणधीर प्रसाद गौड़ धीर,हिमांशु श्रोत्रीय निष्पक्ष,डॉ.महेश मधुकर,कमल सक्सेना,राकेश सक्सेना निराश,शिल्पी सक्सेना,बृजेंद्र तिवारी अकिंचन,राम कुमार अफरोज,राज शुक्ल गजल राज,सत्यवती सिंह,मनोज दीक्षित एवं वंदना मिश्रा को साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तरीय प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम संयोजक नीतीश कपूर द्वारा सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं के माध्यम से सद्भाव एवं सौहार्द का संदेश दिया,वही संस्था पदाधिकारियों में रमेश मिश्रा,सुरेंद्र गुप्ता,राकेश कमल सक्सेना,सुभाष मौर्य,विवेक अरोड़ा,गणेश सावंत, अमर सक्सेना,रुद्रमन सिंह,दिलीप कुमार सक्सेना एडवोकेट, मौली मिश्रा आदि उपस्थित रहे।