CrimeBareillyUttar Pradesh
देसी तमंचे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली– थाना मीरगंज पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है,जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रात्रि में उप निरीक्षक विजयपाल सिंह,हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान साप्ताहिक बाजार से आरोपी पप्पू उर्फ सईद कुरेशी निवासी मोहल्ला अफसरयान थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है,आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी के विरुद्ध तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं,आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया है।