बरेली– थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कुछ दिन पहले नोहर नगर गांव में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने बीती देर रात चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है,उनके पास से डकैती में लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है,वहीं एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है,पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेजा दिया है।
बीती रात फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सूचना मिली कि सोरहा से लौहार नगला को जाने वाली पक्की रोड पर निसार के खेत में बने पक्के मकान के कुछ लोग बाइको से इकट्ठे हुए हैं,यह लोग गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे थे,इन्हीं बदमाशों ने कुछ दिन पहले लौहार नगला गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया था,वही एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर चुपचाप मौके पर पहुंच गये।
इस दौरान पुलिस ने सुना कि बाइक पर बैठे पांचों आरोपी डकैती की घटना को अंजाम देने को लेकर चर्चा कर लौहार गांव में डकैती करने की योजना बना रहे थे,वही पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को घेर लिया,लेकिन इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।