कोर्ट के आदेश पर मकान में कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस,महिला ने काटा हंगामा
बरेली– कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर पुलिस मकान पर कब्जा दिलावा दिया लेकिन पुलिस के जाती ही महिला ने दरवाजा तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और मकान मालिक को दोबारा कब्जा दिलाया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजम नगर निवासी खालिद ने बताया कि उनका एक मकान खाली पड़ा था, पड़ोसन सायरा पत्नी स्व.शाबिर ने अपने ससुर से अपने स्वर्गीय पति का हिस्सा ले लिया था, उसने लगभग ढाई साल पहले एक सप्ताह के लिए सामान रखने के खालिद से मकान मांगा और कहा कि वह अपनी बेटी शाजदा को लेकर बाहर शिफ्ट हो जाएगी लेकिन कई बार कहने के बाद भी उसने मकान खाली नहीं किया तो उन्होंने कोर्ट में मुकदमा डाल दिया।
बीते एक अगस्त को पीड़ित के हक में फैसला आने के बाद कोर्ट के आदेशानुसार कोतवाली पुलिस फोर्स आमीन और राकेश को लेकर कब्जा दिलाने पहुंची थी,मकान पर कब्जा दिलाकर मकान में ताला भी डलवा दिया,वही पुलिस के जाते ही शाजदा ने दरवाजा तोड़ दिया और कब्जा करने की कोशिश की,जिस कारण सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो वह हंगामा करने लगी,ज्यादा हंगामा करने पर पुलिस के द्वारा महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।