चाइनीस मांझे से दरोगा घायल होने पर नींद से जागी पुलिस
बरेली– चाइनीस मांझा प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से शहर में चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है,चाइनीस मांझे की चपेट में आकर शहर की आम जनता कई बार घायल हो चुकी है,हर माह इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं,कई बार लोगों ने शिकायत भी है,लेकिन उन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
शहर कोतवाली में तैनात दरोगा महादेवपुल से होते हुए जा रहे थे तभी अचानक वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए,इसके बाद नींद से जागी कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर पांच मांझा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया,हालांकि उन्हें बाद में व्यापारियों के दबाव बनाने पर कोतवाली से जमानत पर छोड़ दिया गया।
वहीं व्यापारियों की माने तो यह चाइनीज मांझा हरियाणा की फैक्ट्री से बनकर थोक में आता है,बाजार में चाइनीज मांझे की मांग ज्यादा होने की वजह से स्थानीय स्तर पर बनने वाले मांझी की मांग काम हो गई है,वहीं व्यापारियों का कहना है कि हम तो यह चाइनीज मांझा नहीं बेचते हैं,लेकिन गली मोहल्लों की दुकानों में मुनाफे के चक्कर में यह चाइनीस मांझा धड़ल्ले से बेचा जाता है।