ReligiousBareillyUttar Pradesh
भाजपा श्रमिक संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार ने कावड़ियो पर पुष्प वर्षा कर किया रवाना
बरेली– सावन मास के पावन अवसर पर ग्राम मझुआ गंगापुर में भोजीपुरा विधान सभा के भाजपा श्रमिक संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार व विधान सभा उपाध्यक्ष के नेतृत्व व पुलिस प्रशासन की सुरक्षा के साथ कावड़ियों का जत्था कछला से जल लेने के लिये रवाना हुआ है।
इससे पूर्व कांवड़ियों के जत्थे ने विभिन्न झाकियों के साथ फरीदापुर से कस्बा भोजीपुरा में भ्रमण किया,तभी
भोजीपुरा विधान सभा के भाजपा श्रमिक संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार व विधान सभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की और बम बम बोले व जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सभी कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ ।