बीमारी के चलते सजा काट रहे बंदी की हुई मौत,जेल प्रशासन पर लापरवाही कर लगाया आरोप
बरेली– मर्डर केस में सजा काट रहे,बंदी ने बीमारी दौरान दम तोड़ दिया जहां उसकी मौत हो गई मौत की खबर जेल के उच्च अधिकारी ने कैदी के परिवार को दी,मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा तो सन्ना रह गये,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोहरा के रहने वाले 65 वर्षीय जानकी प्रसाद के बेटे प्रेम शंकर ने बताया कि 2010 में गांव के ही रहने वाले इकरार की किसी और ने हत्या कर दी,वहीं हत्या के झूठे केस में साजिशन में सजा काट रहे थे।
देर रात अचानक जेल में उनकी हालत बिगड़ी जेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से आनन फानन जिला अस्पताल लेकर पुलिस कर्मी पहुंचे जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया,इसकी जानकारी जेलर द्वारा परिवार के लोगों को दी मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा,तो वह दंग रह गये और परिवार में कोहराम गया,मृतक के बेटे प्रेम शंकर ने पिता की मौत होने पर जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और बेटे ने कहा अगर जेल प्रशासन सही से इलाज करता तो पिता की जान बच जाती,वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया।