SocialBareillyUttar Pradesh
पंजाबी सेवा कल्याण समिति ने मनाया तीज महोत्सव
बरेली– पंजाबी सेवा कल्याण समिति की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन डाइस रेस्टोरेंट में किया गया जिसमें सभी ने ग्रीन कलर के परिधान में कार्यक्रम को हरियाली तीज में खूबसूरत बनाया सभी ने विभिन्न प्रकार के गेम खेले व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वही अध्यक्षा इंदू सेठी ने कार्यक्रम प्रारंभ किया व मुख्य अतिथि के रूप में सौभाग्यवती गंगवार सभी को तीज की शुभकामनाएं प्रेषित की।
पूनम पंक्चुअलिटी मीना फुल ग्रीन,सोनिका सबसे बड़ी इयररिंग्स,प्रिया सबसे सुन्दर जूड़ा,तान्या मेंहदी, और बिछुवे
नेहा सूरी,ब्रेसलेट मेघा अरोरा,सोलह श्रृंगार शेफाली,गेम सीमा, अनीता,कनिका कपूर, रीता,सभी को पुरस्कार वितरण सौभाग्यवती गंगवार के द्वारा किया गया।