crossorigin="anonymous"> सिंथेटिक ऐणय कैमिकल फैक्टरी मजदूरों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन - V24 India News
OtherBadayunUttar Pradesh

सिंथेटिक ऐणय कैमिकल फैक्टरी मजदूरों ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन

बरेली– सिंथेटिक ऐणय कैमिकल(रबड़ फैक्टरी) श्रमिक नेता अशोक मिश्रा के साथ बडी सख्या में एकत्र होकर मंडलायुक्त कार्यालय पहुचें,वहां कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर बरेली को ज्ञापन सौपा,ज्ञापन को अशोक मिश्रा ने बिस्तार से बताया कि बीते छब्बीस साल से मजदूरों के समस्या निदान पर जिम्मेदारियां नही निभाने के कारण मजदूरों की दुर्दशा और भुखमरी में जीवन यापन हो रहा है साथ ही आस्तित्व भी खतरे मे आ गया।

पहले श्रम विभाग की मजदूरों के वेतन भुगतान पर आर सी पर कार्यवाई नही हुई,करीब उन्नीस साल गैरजिम्मेदारी के रहते जमीन की लड़ाई  में काफी साल बरबाद किये और कीमत पांच सौ पचास से अधिक मजदूरों को असमय म्रत्यु हो गई, बारह लोगों को आत्म हत्या करनी पड़ी,हमने जिलाधिकारी से अन्तरिम राहत जमा एनएच 4 की मुआवजा राशि से करने को कहा लेकिन कोई उत्तर अभी तक नही मिला।

मजदूरों की तरफ से ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि औधोगिक टाउन शिप योजना को प्रस्तावित पूरी जमीन अधिग्रहण निष्प्रायोजित ग्यारह सौ सत्तर खाली पड़ी जमीन से किया जाये,बताया गया कि अनुमानित सात सौ पचास करोड़ खर्च भी कम आयेगा और आन्तरिक अनुमानित खर्च दो सौ चालीस करोड़ भी कम आयेगा,अस्सी प्रतिशत इन्फ्रास्ट्रक्चर सिंथेटिक ऐणय कैमिकल कालौनी में तैयार है,थोड़ा और खर्च कर बचाया जा सकता है।

इसके अलावा पीडित मज़दूरों की बैधानिक देय भुगतान जो लम्बे समय से लंबित है,उनका निस्तारण अधिग्रहित लागत राशि अनुमानित दो सौ पचास करोड़ से हो जायेगा,कमिश्नर बरेली को योजना अच्छी लगी और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर विचार विमर्श डीएम से करेगे और एक पत्र सुझाव का बरेली विकास प्राधिकरण को देगे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button