कर्नल पतंजलि शर्मा प्रेरणा रत्न पुरस्कार से रेखा झिंगन एवं प्रियंका अरोड़ा हुए सम्मानित
बरेली– महिला दिवस के उपलक्ष्य में बरेली की संस्था कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति द्वारा दिल्ली की वरिष्ठ समाजसेविका रेखा झिंगन एवं नोएडा की अंतराष्ट्रीॅय खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका अरोड़ा को दिल्ली द्वारका स्थित पैसिफिक मॉल के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित गण मान्य लोगों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया,
सम्मानित होने वाली विभूतियों का माल्यार्पण कर,शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र देकर कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन एवं समाजसेवी व कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल,कवि एवं समाजसेवी जे.पी. रावत कवि सतीश दीक्षित समाजसेविका संध्या सिंह एवं प्रोमिला मलिक द्वारा सम्मानित किया गया,इस अवसर पर महिलाओं के सम्मान में कवियों द्वारा महिलाओं पर केंद्रित सुंदर कविताएं भी सुनाई गईं,उल्लेखनीय है कि रेखा झिंगन 18 वर्षों से सहज संभव संस्था का गठन कर समाज सेवा,महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति के कार्यों मैं पूरे भारतवर्ष में अलख जगा रही हैं।
नोएडा कमिश्नरेट में कार्यरत प्रियंका अरोड़ा टेबल टेनिस में अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेलों में गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करके देश प्रदेश एवं नोएडा का नाम खेलों में रौशन कर रही हैं,इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा सम्मानित होने वाली विभूतियों के उज्जवल भविष्य एवं उनके द्वारा समाज सेवा एवं खेलों में की जा रही उत्कृष्ट सेवा हेतु उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई- रोटेरियन कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन बरेली।