रेखा झिंगन व प्रियंका अरोड़ा महिला सम्मान हेतु हुई चयनित
बरेली– महिला दिवस हेतु वरिष्ठ समाज सेविका रेखा झिंगन कर्नल पतंजलि शर्मा प्रेरणा रत्न पुरस्कार हेतु एवं अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस गोल्ड एवं सिल्वर मेडलिस्ट प्रियंका अरोड़ा महिला दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किए जाने हेतु चयनित की गई हैं,जिन्हें द्वारका स्थित पैसिफिक मॉल के सभागार में एक भव्य महिला दिवस के कार्यक्रम में दिनांक तीन मार्च को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रेखा झिंगन पिछले 18 वर्षों से नशा मुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के कार्य में पूरे भारतवर्ष में भ्रमण करके लोगों को जागरूक करने एवं नशे की गिरफ्त में आए हुए लोगों को इससे मुक्त करने की मुहिम में पूर्ण समर्पण भाव से लगी हुई हैं,इस अवसर पर नोएडा पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कार्यरत प्रियंका अरोड़ा जिन्होंने टेबल टेनिस में पुलिस खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश एवं उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा करते हुए गोल्ड मैडल एवं सिल्वर मैडल प्राप्त किए थे,उन्हें ‘सहज संभव’ संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बरेली के कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ द्वारा अपने पिता की स्मृति में स्थापित कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित करने का कार्य बखूबी किया जा रहा है- रोटेरियन कवि ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’।