जसौली की सड़क गड्डा मुक्त कर नालियों व सड़क निर्माण करने की क्षेत्र वासियों ने की मांग
बरेली– मोहल्ला जसौली घनी आबादी वाला क्षेत्र है,वार्ड न.56 की यह सड़क नेशनल हाइवे को जोड़ती हैं,आलिया अस्पताल के पास से लेकर जसौली चौराहे तक सड़क बदहाल हो चुकी हैं,चुने के भट्टे वाली और मस्जिद पीराशाह के बराबर वाली गली की सड़क जर्जर हालत में है,पूरा मोहल्ला खराब और उधड़ी हुई सड़क की समस्या से कई सालों से पेशानियों का सामना कर रहे है,गड्डो वाली सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है,नालिया बद से बत्तर हो गई है,अक्सर रिक्शा ई रिक्शा, मोटरसाइकिल सवार, गिरकर चोटिल हो जाते है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी से जसौली के बाशिंदो ने मुलाकात कर बताया कि चूने के भट्टे वाली सड़क,गली बकरकसाब में सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है,कई वर्षो बाद यहाँ का कोई विकास कार्य नही हुआ है,नालियां भी बदहाल स्थिति में है,हमारी इस सड़क का निर्माण होना चाहिये,ताकि हम भी अच्छी सड़क पर चल सकें, क्षेत्र वासियों ने नगर निगम प्रशासन से सड़क निर्माण करने की मांग की,इस मौके पर सलमान गाज़ी, आरिफ़ गाज़ी,राशिद अली,शमशाद अली अंसारी, शहाबुद्दीन,सैफ गद्दी,शब्बू,अज़हर अली, पप्पू अंसारी आदि मौजूद रहे।