रोडवेज बस कंडक्टर ने खरगोश का काटा टिकट,शिकायत होने पर बैठी जांच
बरेली- रोडवेज बस के कंडक्टर ने पिंजड़े में बंद दो खरगोशों के टिकट काट दिये,खरगोशों के पिंजड़े को युवक अपनी गोद में रखकर बदायूं से आ रही में ला रहा था,इस पूरे प्रकरण की शिकायत विभागीय अधिकारी से की गई है,
बरेली डिपो के एआरएम ने जांच के आदेश दे दिये हैंफिलहाल खरगोश के टिकट काटने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
पीड़ित युवक खरगोशों को लेकर रोडवेज बस के जरिए बरेली से बदायूं जा रहा था. बस के परिचालक ने खरगोश के दो टिकट 150 रुपए के काट दिये इसकी शिकायत रोडवेज के अधिकारियों से की गई, इस पर बरेली डिपो के एआरएम ने जांच बैठा दी है,खरगोश का टिकट काटने का मामला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले पारस अग्रवाल बरेली के कुतुबखाना से खरगोश को खरीदकर ला रहे थे,बदायूं आने के लिए बरेली डिपो की बस में बैठे थे,उन्होंने खरगोश के बच्चे का पिंजरा गोद में रख लिया था,इसके बावजूद परिचालक ने खरगोश के 75-75 रुपये के दो टिकट काट दिये,इतना ही नही तीसरा टिकट 75 रुपये का पारस अग्रवाल का भी काटा था,पारस अग्रवाल ने जब खरगोश के टिकट काटने को लेकर बहस की तो परिचालक लड़ने पर उतारू हो गया,इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की गई है, उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।