स्व.जे.सी.पालीवाल को रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
बरेली- रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली के सदस्यों द्वारा आज अपने क्लब के भूतपूर्व ऑनरेरी मेंबर स्व.जे.सी.पालीवाल को एक शोक सभा करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई,एक वरिष्ठ रंगकर्मी, समाजसेवी,राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की मिसाल तथा अनेक संस्थाओं के संरक्षक एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय पुरस्कार कबीर से पुरस्कृत स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली के सदस्यों द्वारा क्लब के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा,सहायक मंडल अध्यक्ष बी.पी. खंडेलवाल,पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष तुषार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल एवं सचिव आलोक अग्रवाल आदि द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
ऋषि कुमार शर्मा एवं सुभाष चंद्र अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्मृति शेष स्व.जे.सी.पालीवाल के निधन को बरेली ही नहीं देश और प्रदेश की ऐसी क्षति बताया है, जिसकी भरपाई होना असंभव है,सभी सदस्यों ने अंत में 2 मिनट का मौन भी रखा।