CrimeBareillyUttar Pradesh
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक की हुई मौत
बरेली- स्कूटी से जा रहे युवक को तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,वही घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मीरगंज थाना क्षेत्र के भैया नगला निवासी मकसद अली परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं,दो दिन पहले उनके परिवार में शादी थी उनके साथ उनका 18 वर्षीय बेटा अलीम भी आया हुआ था,आज सुबह कस्बा मीरगंज से लौट रहा था।
इस दौरान उसे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है,वही पुलिस व परिजनों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़ लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है वही मृतक इरशाद भाई बहनों में सबसे छोटा था।