संस्थापक व संरक्षक जे.सी.पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्काउट ने किया सैल्यूट
बरेली– हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा संस्था के संरक्षक एवं संस्थापक सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्काउट गाइड ने महानगर स्थित कार्यालय पर सैल्यूट किया,हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने सर्वप्रथम स्काउट सम्मान स्कार्फ पहनाकर, पुष्प अर्पित किए और कहा ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं,जो इस दुनिया से रुखसत होने के बाद अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं और उनकी यादें हमेशा हमारे मानस पटल पर अपना प्रभाव छोड़ जाती हैं।
वही संस्था के संस्थापक सदस्य पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्काउट गाइड द्वारा उन्हें सैल्यूट कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें स्काउट गाइड द्वारा सबसे लोकप्रिय समाज सेवी,रंगकर्मी, कबीर पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल को सबसे लोकप्रिय संरक्षक करार दिया,अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा मदर टेरेसा अनाथालय प्रेम निवास चौकी चौराहे पर फल व नाश्ता वितरण किया गया,बीते कुछ सालों में बच्चों को फल व नाश्ता वितरण किया जाता था।
पालीवाल के परिवार से डी.सी.पालीवाल मौजूद रहे उन्होंने बच्चों को फल व नाश्ता वितरण किया,स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने कहा कि श्री जे.सी. पालीवाल हमारे जहन में हमेशा अमर रहेंगे उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य बरेली शहर कभी नहीं भूल सकता,इस पर वैभव गौड़ जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रशांत,आयुष,अजय,प्रदीप, विकास,सुबोध,गाइड उपासना,आशा, दीक्षा,आरती आदि मौजूद रहे।