विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध भवनों के विरुद्ध की गई सील बंदी की कार्यवाही
बरेली- विकास प्राधिकरण द्वारा लाल फाटक रोड पर अवैध भवनों के विरूद्ध की गयी सील बन्दी की कार्यवाही,यह कार्यवाही प्रदीप एवं बब्लू पाल द्वारा लाल फाटक रोड पर लता दीप इण्टर कालेज के पीछे श्री नारायण इन्कलेव कालोनी में लगभग 500 वर्ग मी. क्षेत्रफल में चार भवनों का अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
उपरोक्त स्थल पर बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अनाधिकृत निर्माण कराये जाने पर उ.प्र.नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी व अवर अभियन्ता सुनील कुमार गुप्ता,एस.के. सिंह आदि प्रवर्तन टीम के द्वारा उक्त अवैध भवनों को सील बन्द किया गया।
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण/सीलबन्द की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी,इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी,वही बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को सचेत किया जाता है कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं है।