एम.बी.इंटर कॉलेज में पर्यावरण गतिविधि द्वारा बीजारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेली- पर्यावरण गतिविधि द्वारा वीजा रोपण कार्यक्रम मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ किया गया,पर्यावरण गतिविधि द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता छात्रों में कराई जा रही है जो ईकोमित्रम एप के द्वारा रजिस्टर्ड होने पर छात्राओं को प्रश्न ऑनलाइन ही प्राप्त होंगे, जिसका ऑनलाइन आंसर देकर वह प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
यह प्रतियोगिता संपन्न होने पर ई सर्टिफिकेट भी स्टूडेंट को प्राप्त होगा,पर्यावरण गतिविधि के प्रांत संयोजक रणवीर जी द्वारा छात्राओं को इकोमित्रम ऐप व ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी दी गई व स्कूल परिषद में ही बच्चों से वीजा रोपण करवाया गया,एक पेड़ देश के नाम महिम के अंतर्गत इस साल बीजों को रोप कर उन्हें पौधों के रूप में तैयार करके एक विशाल वृक्ष बनाने की मुहिम की गई,वही स्कूल के प्राचार्य मनोज सक्सेना ने बच्चों को काफी ज्ञानवर्धक बातों की जानकारी दी और विभिन्न पौधे जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं उनके विषय में बताया गया।
साथ ही एक अपील की गई कि एक-एक वृक्ष सभी लोग लगाये और उसकी देखभाल करें जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ सहभागिता की,इस कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए संकल्प भी लिया गया,इस कार्यक्रम में रणवीर जी,सुदीप अग्रवाल ,रचना सक्सेना, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।