पं.साहित्य कुमार चंचल का कर्नल पतंजलि प्रेरणा रत्न सम्मान हेतु चुनाव
बरेली– कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति द्वारा नोएडा के कवि,पत्रकार एवं समाजसेवी पंडित सहित्य कुमार चंचल का चुनाव उनके द्वारा साहित्य,पत्रकारिता, खेल एवं समाज सेवा में पिछले 26 वषोँ से अनवरत किये जा रहे उत्कर्ष क्रियाकलापों से प्रभावित होकर कर्नल पतंजलि शर्मा प्रेरणा रत्न सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उनका चुनाव संस्था के संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय कवि आचार्य देवेंद्र देव,प्रख्यात हास्य कवि हरीश शर्मा यमदूत,संस्थापक अध्यक्ष कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदितेंदु वर्मा निश्चल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है,पंडित साहित्य कुमार चंचल को यह सम्मान चौदह नवंबर को बाल दिवस पर नोएडा के एक भव्य बाल सम्मान एवं काव्य समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों एवं संस्था अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जाएगा,लेखक कवि ऋषि शर्मा च्यवन
बरेली।