पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे में वरिष्ठ अभिभावक दिवस व जन भागीदारी कार्यक्रम हुआ आयोजित
बरेली– पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली में आज वरिष्ठ अभिभावक दिवस व जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया,जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित वरिष्ठ अभिभावकों को शिक्षा के अधिकार के विषय में जानकारी दी गई,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री ए.के.श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे बरेली तथा नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने उपस्थिति दर्ज की।
इसके अतिरिक्त मनोज राम खंड शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग,प्राचार्य दिव्या अग्निहोत्री एवं श्रीमती मुख्याध्यापक रचना गुप्ता,दादा दादी नाना नानी भी उपस्थित रहे,सबसे पहले सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर और बैज लगाकर स्वागत किया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और सभी आगंतुकों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ के द्वारा किया गया,कार्यक्रम की प्रारंभ में नन्हे मुन्ने छात्रों ने दादा दादी,नाना-नानी वेलकम टू आवर स्कूल गीत पर मनोरम नृत्य प्रस्तुति के साथ किया।
वही विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों और वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि जिन बच्चों को अपने वरिष्ठ अभिभावकों का सान्निध्य प्राप्त होता है,उनकी प्रगति और उनके संस्कार एक मिसाल बन जाते हैं,वही विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका संगीत श्रीमती रेनू सक्सेना के मार्गदर्शन में दादाजी की छड़ी गीत पर छात्रों के नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,जन भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत मीता गुप्ता स्नातकोत्तर शिक्षिका,हिंदी के मार्गदर्शन में टन-टन घंटी बोली कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
पीएम श्री के प्रभारी पवन कुमार स्नातकोत्तर शिक्षक ने विद्यालय में पीएम श्री के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी,इस कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा विद्यालय को प्रदान किए गए हिंदी के राजभाषा हिंदी में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए आयकर आयुक्त द्वारा दिए गए सम्मान को पुनः प्रदान किया गया,
मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, अभिभावक बदलते हुए समय में अपनी अपेक्षाएं बच्चों पर न थोपें,इसके बाद वरिष्ठ अभिभावकों की अहमियत को दर्शाता हुआ एक नाटक प्रस्तुत किया गया।
वरिष्ठ अभिभावकों के लिए भी एकल गायन और अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया,इस अवसर पर बच्चों के द्वारा वरिष्ठ अभिभावकों के अनुभव साझा किए गये,सभी कार्यक्रम प्राचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुए,मुख्याध्यापक नीरज कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन अंकिता शर्मा व शिव स्वरूप मिश्र ने किया।
कार्यक्रम की सफलता में कुमारी किरण,सरिता सिंह,रेनू सक्सेना कुमारी रानी तबस्सुम,शोएब अंसारी,सलमान,शिव प्रताप सिंह,लीना हरप्रीत,अभिषेक कुमारी, पूर्णिमा कुमारी,प्रियांशी व अन्य सभी शिक्षकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।