crossorigin="anonymous"> समाजवादियों ने राष्ट्रीय महासचिव, सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी व आवास एवं काफिले पर हमले के विरोध में किया धरना प्रदर्शन - V24 India News
PoliticsBareillyUttar Pradesh

समाजवादियों ने राष्ट्रीय महासचिव, सांसद रामजी लाल सुमन को जान से मारने की धमकी व आवास एवं काफिले पर हमले के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

बरेली– समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी व उनके आवास एवं काफिले पर हमले की घटना सहित उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं में उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने सेठ दामोदर पार्क में धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या,लूट व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई हैं,कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है,अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं,उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है,बीते कई सप्ताह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके आवास पर हमला भी किया गया।

पांच दिन पूर्व दिनांक 27 अप्रैल को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना ने हमला किया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को गंभीर चोटें भी आईं,इस घटना के बाद भी अराजक तत्वों पर शासन, प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है,इससे उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है और संविधान विरोधी मानसिकता खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं,इन लोगों की लोकतंत्र और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में कोई आस्था नहीं है।

इसीलिए इन समूहों द्वारा पीडीए समाज में उत्पीड़न की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी,पूर्व मंत्री भगवत शरन गंगवार,पूर्व विधायक विजय पाल,इंजीनियर अनीस,डॉक्टर अनीस वेग,सुभलेश यादव, अशोक यादव,भारती चौहान,जीराज यादव,दीपक शर्मा,रणवीर सिंह,महिपाल सिंह,आर.के.शर्मा,शमयुन खान,नेहा यादव,स्मिता यादव दिनेश यादव,सतेंद्र श्रीवास्तव,आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button