सपा ने गौरव सक्सेना को बनाया नेता पार्षद दल,कायस्थ सभा ने किया स्वागत
बरेली- समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार तीन बार से पार्षद गौरव सक्सेना को सपा का नेता पार्षद दल बनाये जाने पर कायस्थ समाज की संस्था श्री चित्रगुप्त सेवा समिति बरेली द्वारा गौरव सक्सेना सहित सपा नेताओं का अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम तुलिका गार्डन में आयोजित किया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहेड़ी विधायक एवं पूर्व मंत्री अतर्रहमान ने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण में कायस्थ समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है,कायस्थ समाज का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है कायस्थ कुल में जन्मे बड़े-बड़े महापुरुष सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज ने देश को बहुत सारे आई.ए.एस और आई.पी.एस देने का काम किया अब कायस्थ समाज अपने देश प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा देश प्रदेश को सांसद विधायक देने का काम करें यह उन्होंने अपील की है,कायस्थ समाज डेमोक्रेसी में राजनीति में अपनी सहभागिता कर हिस्सेदारी बढाने का काम करें।
वही गौरव सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन अब हमें आगे भविष्य का इतिहास तैयार करने वाले युवाओें को तैयार करना होगा,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से कायस्थ समाज का बहुत अधिक सम्मान करती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में भी कायस्थ समाज को विभिन्न भूमिका में जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाने का काम किया है और आगे भी करेंगे।
बरेली के कायस्थ समाज ने जागरूक और एकजुट होकर साथ दिया तो आगे चलकर गौरव सक्सेना का पार्टी और बड़ी जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाने का काम करेगी,इस कार्यक्रम के आयोजक श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के धीरेंद्र बहादुर सक्सेना और नरेश चंद्र सक्सेना ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया साथ ही कायस्थ समाज के युवाओं ने पार्षद गौरव सक्सेना व अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ से आए सुशील श्रीवास्तव,आमोद श्रीवास्तव के साथ संजीव कुमार सक्सेना,अतुल सक्सेना, कमल सक्सेना,गोविंद सक्सेना,शक्ति मंगलम,आयुष सक्सेना,अनिल कंचन,अमित जौहरी,धीरज सक्सेना,दिव्यांशु सक्सेना,आशु सक्सेना, शकुंतला जौहरी,प्रीति सक्सेना,मंजू सक्सेना, योगेश सक्सेना टिन्नी, दिनेश सक्सेना,कमल भारती,अंकुर सक्सेना, सुभाष सक्सेना आदि मौजूद रहे।