छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव,परिजन ने हत्या का आरोप
बरेली– संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव फंदे पर लटका मिला है,परिजनों ने जब उसका शब्द कमरे में फंदे पर लटका देखा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्योलड़िया क्षेत्र के ग्राम लेखराज निवासी स्वंतत्र कुमार के पुत्र मोहनस्वरूप ने बताया कि उनके गांव में दो मकान हैं,आज सुबह उनका बेटा अपने दूसरे मकान पर गया था, सुबह जब वह आठ बजे तक वापस नहीं आया तो उन लोगों ने वहां जाकर देखा कि उनका शव फंदे पर लटका था आरोप है कि उसकी गांव में जिन लोगों से रंजिश चल रही हैं,उन लोगों ने हत्या कर उसके बेटे के शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया है,वही मृतक बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है।