तितली फाउंडेशन फॉर चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा तलत शमसी के नेतृत्व में मनाया गया शिक्षक दिवस
बरेली– तितली फाउंडेशन फॉर चिल्ड्रन वेलफेयर एसोशिएशन की अध्यक्षता तलत शमसी के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया है यह कार्यक्रम इज्जत नगर क्षेत्र के आजाद पुरम स्थित अध्यक्षा तलत शमसी के निज निवास पर शिक्षक दिवस के अवसर पर मनाया गया है,इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कौशर आफाक रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता निरुपमा अग्रवाल के द्वारा की गई।
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किए गये कार्यक्रम में डांस,हेयर स्टाइल,गुड लुकिंग,मेहंदी आदि प्रतियोगिता रखी गई, प्रतियोगिता में एसोशिएशन की छात्राओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही कड़े मुकाबले के बाद विजई हुई छात्रों को मुख्य अतिथि कौशर आफाक के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
वहीं इसी कड़ी में डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इकरा ने प्राप्त किया,तो वहीं द्वितीय स्थान राहिला फातिमा को मिला,हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में अल्फा विजयी रही,तो वही गुड लुकिंग प्रतियोगिता में माहिरा ने बाजी मारी और मेहंदी प्रतियोगिता में अलीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यक्षता तलत समिति के द्वारा आयोजित किए गये,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशर आफाक ने एसोशिएशन की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
इसी कड़ी में सिलाई की शिक्षिका आशा,बुनाई की शिक्षिका गुड़िया और मेहंदी लगाना सिखाने वाली शिक्षिका रेखा को उपहार देकर सम्मानित किया गया,वही शिक्षक दिवस के अवसर पर एशोसिएशन की छात्राओं ने अध्यक्षा तलत शमसी को उपहार दिया,इस अवसर पर अल्फा,राहिला,रिदा मारिया,चांदनी,ताईबा,इल्मा,पुरनूर,सम्बुल,बुशरा,उजियाला,अलम,नूरसबा,माहीनूर,जिकरा,अलीना,शहरिश,कशिश,इरम,सिमरन,रोजी,तराना,आलिया,अल्फा,माहिरा,इकरा,जहरा, नीतू,मनतिशा,सज्जो, सोबिया,रानी आदि छात्राएं मौजूद रही वहीं अंत में कार्यक्रम के संयोजक शमसुल रहमान ने सभी का आभार प्रकट किया।