दबंग ने मंदबुद्धि महिला के साथ किया कई बार दुष्कर्म
बरेली– थाना अलीगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने पति के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचकर पति ने पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी हिस्ट्रीशीटर विजय उर्फ़ विजईया की गिरफ्तारी की मांग की है,पीड़िता के पति का कहना है कि उसकी पत्नी बोलने और सुनने में थोड़ी कमजोर है पीड़ित की पत्नी ना ठीक से बोल पाती है और ना ठीक से सुन पाती है जिसके चलते गांव के दबंग विजय ने जो कि अफीम माफिया भी है,विजय ने घात लगाकर खेत पर जाते समय पीड़ित की पत्नी को घेर लिया और उसके साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म किया।
दबंग पहले भी कई बार पीड़ित की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है,यह शिकायत थाना अलीगंज पर की गई है,लेकिन पुलिस की मिली भगत के चलते आज तक आरोपी पर कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं की गई,गांव के लोग दबंग से काफी डरते हैं,इस वजह से कोई उसके खिलाफ नहीं जाना चाहता,पीड़ित ने कई बार थानों में शिकायत करने के बाद आज एसएसपी के समक्ष पेश होकर अपनी परेशानी बताई पीड़ित का कहना है कि ना ही पुलिस ने कभी आकर जगह का मुआइना किया और ना ही कभी उसकी पत्नी का मेडिकल कराया।
उसके बाद भी दबंग ने अपनी दबंगई के बल पर पीड़ित की पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसे जाति सूचक शब्दों से कहकर वहां से भगा दिया और कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा पीड़ित और उसकी पत्नी इन दबंगों से काफी डरी हुई है,जिसके चलते एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।