ReligiousBareillyUttar Pradesh
फतेहनिशान पर अकीदतमंदों ने नज़र पेश की
बरेली– मलूकपुर पुलिस चौकी स्थित इमामबाड़ा खुर्शीद ख़ाँ फतेहनिशान पर सुबह से ही अकीदतमंदों की भीड़ रही बड़ी तादात में महिलाएं शामिल रही।
मुताव्वली जाफर खान ने बताया कि फतेहनिशान दस मोहर्रम को बाकरगंज स्थित ईदगाह कर्बला अपने कददीमी रास्तो से होते हुए जाएंगे,इमामबाड़े में हर रोज़ हज़ारो की तादात में अकीदतमंद आते है नियाज़ और नज़र पेश करते है।