मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा

बरेली– मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की जमीन के मामले में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के द्वारा जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है,कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने तीन सदस्यीय की जांच टीम का गठन किया है।
दरअसल आपको बताते दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस में स्थित में स्थित मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के खेल मैदान की करीब 2000 गज जमीन पर भूमाफिया सुमित भारद्वाज के द्वारा हड़पने का प्लान बनाया है,काफी हद तक भू माफिया जमीन को हड़पने में सफल भी हो गए हैं, क्योंकि मिशनरी जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत समाजसेवी महेश पांडे के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक कर दी गई है,जिस कारण शासन ने विधिवत जांच करने के आदेश कर दिए हैं,इस मामले की जांच एडीएम सिटी कर रहे हैं,अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच के आधार पर भूमाफियाओं पर क्या कार्यवाही की जाती हैं।