सर्राफ व्यापारी से बाइक से आए बदमाश थेैला लूट कर हुए फरार,लुटेरा सीसीटीवी में हुआ कैद
बरेली- कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर में सर्राफ व्यापारी से बदमाश रूपयों व जेवरात से भरा थैला लूट कर फरार हो गये,इस घटना से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के कैमरों को खंगाला तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरा कैद हो गया,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर ही है,थाना कैंट के लालफाटक कांधरपुर निवासी प्रेमशंकर की कांधरपुर आर्य समाज मंदिर के पास सर्राफ की दुकान है।
रात को वह दुकान बंद कर रहे थे,इसी दौरान वहां तीन लडक़े आये और उनके बैग को लूट कर फरार हो गये,उनके बैग में 70 हजार रुपये कैश और करीब 55 हजार रुपये के जेवरात थे,यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है,घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें तीनों बदमाश कैद हो गए,लोगों की माने तो बदमाश संख्या में चार थे,फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है,जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात की जा रही है।