नौमहला में लगे आयुष्मान कार्ड के शिविर में पहुँचे ज़रूरतमंद
बरेली– आयुष्मान कार्ड का शिविर मस्जिद नौमहला परिसर में लगाया गया,जिसमे बड़ी तादात में पहुँचकर ज़रूरतमंदों ने शिविर का लाभ लिया,इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि सरकार की यह योजना ज़रूरतमंदों के लिये संजीविनी है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह योजना चलाकर गरीबो की बीमारियों का ईलाज करवाया है,उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते है कि आयुष्मान की आयु सीमा 70 प्लस के स्थान पर 60 वर्ष करना चाहिये,ताकि इस योजना का लाभ सभी तक पहुँचे।
ठीक उसी तरह 6 यूनिट वालो के साथ ही 4 यूनिट राशनकार्ड धारकों को भी लाभ दिये जाने की मांग प्रधानमंत्री जी से करते है,इस मौके पर शहर की मशहूर शख्सियत ई.अनीस अहमद खाँ भी शिविर में पहुँचे और लोगों से अपील की के सभी लाभान्वित को शिविरों में पहुँचकर लाभ लेना चाहिए,आयुष्मान टीम के शाहिद रज़ा नूरी ने एवं पिंकी सिंह ने बताया कि शिविर में 70 प्लस बुज़ुर्ग के साथ ही राशनकार्ड में 6 यूनिट वालो के भी आयुष्मान कार्ड बनाये गये।
शिविर में 115 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया और आयुष्मान कार्ड बनाये,शिविर में ई अनीस अहमद ख़ाँ, पम्मी ख़ाँ वारसी,हज़रत कमाल मियाँ,सूफी वसीम मियाँ साबरी नासरी के साथ ही आयुष्मान टीम की पिंकी सिंह, शिवानी, सविता मौर्य,कमला देवी,कल्पना,नईम खान हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,दानिश खान आदि का विशेष सहयोग रहा।