CrimeBareillyUttar Pradesh
चोरी करने में नाकाम हुए चोर ने तोड़ा सीसीटीवी कैमरा,आरोपी गिरफ्तार
बरेली– एक चोर चोरी करने के लिए घर में जाने की फिराक में था लेकिन हलचल देखकर नाकाम हो गया वही गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया,स्थानीय लोगों ने चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है,थाना सुभाष नगर क्षेत्र के पटेल विहार में अरुण चोरी करने की नीयत से घर में घुसने का प्रयास कर रहा था,लेकिन वह नाकाम हो गया इस दौरान उसकी निगाह गली में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई तो उसने कैमरा तोड़ना शुरू कर दिया।
पूरी घटना कमरे में कैद हो गई और स्थानीय लोगों ने अभियुक्त अरुण को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।