व्यापार मंडल ने सरकार के मंत्री को बनाया मुख्य अतिथि,फिर भी सरकार की नीतियों का विरोध

बरेली– उत्तर प्रदेश उद्योग को व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 19 जनवरी को आयोजित होने जा रही है इस बैठक में बीजेपी उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार है मुख्य अतिथि है,प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में व्यापारियों को उनके व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर गहन मंथन किया जाएगा, जिसमें जीएसटी को लेकर के व्यापार में आ रही परेशानियों को सुलझाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
जीएसटी लेट रिटर्न जमा करने वाले व्यापारियों से अठारह प्रतिशत ब्याज की जगह बैंकों की तरह छः प्रतिशत ब्याज लिया जाये और केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को दुर्घटना बीमा दस लाख से बढाकर पच्चीस लाख रुपये करने व ऑन लाइन ट्रेडिंग के विरोध में रूप रेखा तैयार करने के साथ ही व्यापारियों के लिए आयकर में छूट तीन लाख से बढ़ाकर सात लाख,आयकर में छूट डेढ़ लाख से बढ़ाकर तीन लाख करने पर विचार किया जाएगा।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना,अमरजीत बक्शी,जितेंद्र अरोरा,पोपेंद्र बक्शी, सुरेंद्र त्यागी आदि व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।