आयु से नहीं,सक्रियता से होती है युवाओं की जीवन्त पहचान-आचार्य देवेन्द्र देव
मुरादाबाद– युवा-शक्ति के जागरण,नए समाज के अभ्युदय और नए भारत के निर्माण के लिए संकल्पित माल्यार्थ फाउंडेशन की मुरादाबाद इकाई एवं कला-भारती के संयुक्त तत्वावधान में आर.एस.डी. कॉलेज मुरादाबाद में ‘माल्यार्थ युवा-समग्र’का आयोजन किया गया,इस अवसर पर’भारत के विकास में युवाओं की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं,सम्मान समारोह एवं पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें कला,साहित्य, शिक्षा,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण,स्वास्थ्य,कौशल-विकास,अध्यात्म आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित जिले के साधकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार और माल्यार्थ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक आचार्य देव की कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में एवं विधान परिषद् की माननीय सदस्य डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कलाविद एवं आध्यात्मिक चिन्तक बाबा संजीव आकांक्षी मुख्य वक्ता के रूप में आर एस.डी.कॉलेज के चेयरमैन डॉ.विनोद कुमार एवं वरिष्ठ साहित्यकार हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’ (बरेली) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ, परंपरागत व्यवस्थानुसार मंचस्थ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत ध्येय गीत के साथ किया गया,संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का सम्मान किया गया,उसके उपरांत संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष उदितेन्दु वर्मा ‘निश्चल’ द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया और माल्यार्थ नारी-विमर्श की राष्ट्रीय संयोजिका निधि बहल वत्स द्वारा संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्षेत्रों पर विस्तार से सभी महानुभावों को अवगत कराया,तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी।
इस कार्यक्रम में लगभग 10 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे से प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरूस्कार दीये गए,भारत के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का प्रारंभ हिमांशु के वक्तव्य से हुआ उसके उपरान्त डॉ.विनोद और बाबा संजीव आकांक्षी ने अपनी बात प्रमुखता से इस विषय पर रखी युवाओं की कार्यशैली और दिशा पर अपनी विशेष बिंदु रखे,मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ.जयपाल सिंह व्यस्त ने युवाओं को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया और अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में आचार्य देवेन्द्र देव जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
उन्होंने ने कहा कि युवाओं की जीवन्त पहचान इस समारोह में सेवा-साधना सम्मान जिले की विभिन्न कार्यक्षेत्रों की विभूतियों जिसमे मनोवैज्ञानिक मीनू नमेहरोत्रा,अंशिका विश्नोई,वंशिका विश्नोई,विशाखा अग्रवाल,कशिश चौहान,सपना सामी,नेपाल सिंह और प्रिंसी यादव को सम्मानित किया गया,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता चौहान,द्वितीय स्थान पर दीपांशी और तृतीय स्थान पर रिद्धि को पुरुस्कृत किया गया,मंच का संचालन कोमल वत्स (हरियाणा) ने किया और धन्यबाद ज्ञापन जिला संयोजक शुभांकर सिंह ने किया।
उक्त कार्यक्रम में अन्य लोगों के अतिरिक्त कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को भी अतिथियों एवं मुरादाबाद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा पटका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
इस कार्यक्रम में अंकित कुमार,लक्ष्मण सिंह निधि,ट्विंकल, ऋषि कुमार शर्मा,कोमल सिंह,शुभम कश्यप,रवि धारीवाल, सुरेंद्र त्यागी,प्रिंसी यादव,आकांक्षा,नेपाल सिंह,मुकुल अग्रवाल,देवेंद्र सिंह,जग्गू वोहरा,अजय सिंह,सी बी गिरी,संजय यादव आदि सैकड़ो गणमान्य साधक उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की समाप्ति वंदेमातरम के साथ हुई।