पति की मौत का गम नहीं कर पाई पत्नी बर्दाश्त,फांसी लगाकर दे दी जान
बरेली– प्रेमनगर थाना क्षेत्र की कालोनी विष्णु पुरी निवासी महिला के पति की मौत हो गई,पति के गम में महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,पूरा परिवार गम में डूबा है,प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा विष्णु पुरी कॉलोनी निवासी मृतक के चाचा अशोक मदान ने बताया कि सागर मदान और हिना मदान की शादी को 7 साल हो गये थे,सागर सदान के कोई संतान नहीं थी,दोनों लोग घर पर कोचिंग चलाते थे और गुरुवार 16 मई को सागर मदान की हार्ट अटैक से मौत होने पर पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था।
वही दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को करीब रात 10 बजे के लगभग हिना ने खाना खाया उसके बाद अपने कमरे में चली गई,एक घंटा के बाद ऊपर कमरे में जाकर देखा हिना मदान पंखा के कुंडा से दुपट्टा के द्वारा फांसी लगा ली,हिना फांसी पर लटकी हुई थी, हिना की मौत हो चुकी थी,वही परिवार वालों ने थाना प्रेम नगर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।