दो धर्मों के दरमियान टकराव कराने की हो रही है साजिश,हिन्दू मुस्लिम रहे होशियार- मौलाना शहाबुद्दीन
बरेली– मुजफ्फरनगर जनपद के बाबा यशवीर ने कहा कि हिन्दू अपनी दुकानों के सामने ओम लिखवाएं ताकि कावड़ियों को पता चल सके,कि ये हिन्दू की दुकान है और ये मुसलमान की दुकान है,ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बाबा के बयान पर भड़क उठे।
मौलाना ने कहा कि अभी मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये आदेशों की तपिश ख़त्म नहीं हुई थी कि फिर हिन्दू धर्म गुरु बाबा यशवीर ने हिन्दूस्तान की जम्हूरियत को तार-तार करने और नुकसान पहुंचाने वाला बयान दे दिया,सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखाने के सम्बन्ध में रोक लगा दी थी,मगर बाबा अपनी जुबान पर रोक लगाने के लिए तैयार नहीं है और बहुसंख्यक आबादी को उकसाने का काम कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि इस तरह के बयानों के माध्यम से बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक को आपस में लड़ाने और टकराव कराने की साज़िश रची जा रही है,सावन का महीना चल रहा है,जगह-जगह बड़ी तादाद में कांवड़ यात्राएं हो रही है,मुजफ्फरनगर और सहारनपुर का क्षेत्र पहले से ही सम्वेदन शील रहा है,अगर हिन्दू और मुसलमानों के दरमियान जरा सा भी कोई विवाद होता है तो वो बड़ा रूप ले लेता है, इसलिए अम्न व शांति और भाईचारा को दरहम ब्रह्म करने वाले और दो सम्प्रदाय के दरमियान टकराव पैदा करने वाले लोगों से होशियार रहने की जरूरत है।
मौलाना ने कहा कि गत वर्ष समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष 2013 और 2014 में मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक भयानक दंगा हो चुका है,इसलिए ये इलाका सम्वेदनशील है,मौलाना ने आगे कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे जो लोग हिंदू और मुसलमानो के दरमियान शांति को भंग करना चाहते हैं,अगर लगाम न लगाई गई तो ऐसे भड़काऊ बयान बाजिया बढ़ जायेगी और फिर आगे चल कर लॉ इन ऑर्डर के लिए बड़ी समस्या होगी।