दीवार बनाने को लेकर हुई मारपीट व पथराव,पांच हुए घायल
बरेली- थाना सिरौली क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में दीवार बनाने को लेकर मारपीट और पथराव कर दिया जिसमें पांच लोग घायल हो गए,घायलों ने थाना सिरौली में तहरीर दी,पुलिस ने तहरीर लेने के बाद पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया,वही एक पीड़ित को रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया और पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल हुए राम रहीश ने बताया कि परिवार के लोगों से खेत की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है,रविवार को हम अपना घर बनवाने के लिए दीवार बनवा रहे थे,तभी पवन कुमार आया और बोला कि अपनी दीवार हमारी दीवार से हटा कर बनाइए,इसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई,ऐसी दौरान पवन कुमार,गुड्डू सिंह,भूरे,मुकेश,श्रीपाल,रंजीत, प्रेम शंकर,डीपी,लालू ने आकर हमला कर दिया।
वही मारपीट के बाद पथराव शुरू कर दिया जिसमें रामवीर,राजवीर, प्रेमवती,सुमंत,राम रहीश घायल हो गए घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस ने रामनगर सरकारी अस्पताल भेजा रामवीर की हालत गंभीर होने के कारण उसे बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है।