स्कॉर्पियो गाड़ियों से स्टंट करने वालों का पर लगा,52-52 हजार रुपये का जुर्माना
बरेली– तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ियों से स्टंट बाजी कर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालना महंगा पड़ गया, वह वीडियो किसी ने बरेली पुलिस को ट्वीट कर दिया और कार्रवाई की मांग की,वही तत्कालीन ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और दोनों गाड़ियों का 52-52 हजार रुपये का जुर्माना डाला है,जुर्माने की जानकारी होते ही स्टंट बाज युवा ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के चक्कर काटते नजर आए और चालान माफी की गुहार लगाते रहे,लेकिन कोई माफ नहीं मिली
दरअसल 58 सेकंड की इंटरनेट सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दो स्कॉर्पियो गाड़ी दिख रही है ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक गाड़ी का नंबर यूपी 25 डीपी 8055 है जो कि शक्ति नगर निवासी प्रमोद कुमार वर्मा के नाम पर है वहीं दूसरी गाड़ी नवाबगंज में उसका परीक्षित मेडिकल स्टोर एवं माधुरी हॉस्पिटल है जिसका नंबर यूपी 25 बीएच 8999 है जो मोहम्मद जैद खान के नाम पर है उसका प्लाइवुड हार्डवेयर की शॉप है।
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों पर एक लाख चार हजार का जुर्माना डाला है और इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।