घर में घुसे तीन बदमाशों ने महिला और उसकी बेटी के लाखों के जेवर लूटे
बरेली– कैंट थाना क्षेत्र में सिटी पैलेस शादी हॉल के सामने रहने वाली शहनाज बानो के घर में तीन बदमाशों ने घर में घुसकर तमंचा कनपटी पर टेक कर लाखों की लूट की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य,एसपी सिटी राहुल भाटी,सीओ पंकज श्रीवास्तव,शहनाज बानो के घर जांच करने पहुंचे,पीड़ितामहिला शहनाज बानो ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि बीती रात जब वह अपने घर में बेटी दीपा यादव के साथ गहरी नींद में सो रही थी।
तभी तीन बदमाश छत के रास्ते उसके घर के बरामदे में आ गए और उन्होंने फाइबर का दरवाजा तोड़कर घर में सो रही उसकी बेटी और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों के जेवर और नकदी लूट लिए,महिला ने बताया की एक बदमाश ने उसके ऊपर तमंचा टेक दिया उसके गले का सोने का हार,सोने की चेन,एक जोड़ी बूंदे पचास हजार रुपए नगद और दूसरे ने उसकी बेटी के गले का सोने का हार,सोने की चेन,सोने के बुँदे तीन अंगूठी व पर्स में रखे दस हजार रुपये नगद व एटीएम लूट लिए।
जाते समय बदमाशों ने शोर मचाने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी,शहनाज बानो ने एसएसपी से घटना की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की,तब एसएसपी और एसपी सिटी,सीओ घटनास्थल पहुंचे और बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।