crossorigin="anonymous"> भाजपा कैंट विधानसभा में टिफिन बैठक का हुआ आयोजन - V24 India News
PoliticsBareillyUttar Pradesh

भाजपा कैंट विधानसभा में टिफिन बैठक का हुआ आयोजन

बरेली– भारतीय जनता पार्टी की कैंट विधानसभा में टिफिन बैठक का आयोजन चंद्रकांता सभागार सिविल लाइंस में आयोजित किया गया,बीजेपी केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर टिफिन बैठक का आयोजन किया गया है।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि टिफिन बैठक का आयोजन करने का मकसद हमारा आपसी भाईचारा मजबूत हो और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाये साथ ही उन्होंने ने कहा कि आज आप सब के प्रयास से ही केंद्र में सरकार है और केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियां आप सबके सामने हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई व देश का मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम. अरोड़ा ने कहा आप सब के प्रयास से ही आज संगठन एक मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा है केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है,लोकसभा का चुनाव नजदीक है आप सब के सहयोग से ही चुनाव में पूर्ण रूप से सहयोग करना है।

 

वही भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि टिफिन बैठक रखने का उद्देश्य आपसी भाईचारा और साथ में भोजन बैठकर करें और केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उनकी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य बैठक के माध्यम से किया गया है।

 

टिफिन बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद संतोष गंगवार,कैंट विधायक/प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के.एम. अरोड़ा,पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल,डॉ. सी.पी.एस चौहान,राज बहादुर सक्सेना,प्रदीप अग्रवाल,डॉ.तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी,प्रत्तेश पांडे,अधीर सक्सेना,अरुण कश्यप,मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर,अमरीश कठेरिया,अजय प्रताप सिंह,सोनू कालरा, जेपीएस पाल,सूर्यकांत मौर्य,विष्णु शर्मा,विनोद रस्तोगी,वरिष्ठ कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष व पार्षदगण आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button