भाई ने भाई की जमीन कब्जाने के लिए अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर कराया पोस्टमार्टम
बरेली– जमीन कब्जाने के लिए एक भाई ने अपने भाई को जान से मारने का प्रयास किया,जिस कारण वह उससे बचने के लिए एक मढ़ी पर रहने लगा,इस दौरान उसके भाई ने उस अज्ञात शव की पहचान अपने भाई के रूप में कर उसका रामगंगा घाट पर अंतिम संस्कार से लेकर दसवा संस्कार भी कर दिया,जब पीडि़त के भाई को पता चला तो वह आज एसएसपी के पास पहुंचा और बताया कि साहब मैं अभी जिंदा हूं।
पीड़ित ने बताया कि मेरे भाई ने जमीन कब्जाने के लिए किसी अज्ञात का मर्डर कर उसका मेरे नाम से पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया,जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव गुलडिय़ा निवासी मनोहर पुत्र लीलाधर ने बताया कि वह दिव्यागं हैं,उसके भाई मुन्ना लाल ने अपने हिस्से की जमीन को बेचने के बाद उसकी जमीन हड़पने की नीयत से गांव के ऋषिपाल पुत्र चंपतराम,शिशुपाल पुत्र सुंदरलाल,लालकरन पुत्र धारन,नेत्रपाल पुत्र हीरालाल,पप्पू पुत्र रामस्वरूप आदि के साथ मिलकर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया था।
पीडि़त ने थाना दातागंज में बीते 30 नवंबर 2023 को प्रार्थना पत्र दिया था,उसके बाद वह भाई के डर से ग्राम नेता थाना दातागंज में मढ़ी पर रहने लगा,उसके भाई ने जमीन हड़पने की नीयत से आरोपियों के साथ मिलकर किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या करके उसके नाम से पुलिस से साठ-गाठ कर 21 जुलाई 2024 को पोस्टमार्टम करा दिया।शव को गांव में न ले जाकर आरोपियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद रामगंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया,इसके साथ ही घाट पर ही उसका दसवां संस्कार भी कर दिया।
गांव के लोगों को फसाने के लिए झूठी तहरीर दे दी और
पीडि़त मनोहर ने बताया कि उसके मर्डर का आरोप लगाकर उसके भाई मुन्ना लाल ने गांव के ही नरेंद्र पुत्र रामप्रसाद,हरिओम पुत्र रामप्रसाद एंव रामप्रसाद पुत्र हेतल के खिलाफ झूठी तहरीर दे दी है,अब उसे डर है कि आरोपी उसकी हत्या कर उसकी लाश को गायब न कर दें,इस मामले में पीडि़त ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।