सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की हुई मौत
बरेली– सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे में गाड़ी चालक की मौत हो गई,मीरगंज थाना क्षेत्र के दिल्ली हाइवे पर लाभारी चौकी के पास एक ट्रक जा रहा था,जिसमें कोल्ड्रिंक भरी हुई थी, अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और आगे जा रहे अज्ञात वाहन में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे ट्रक चालक वीरेंद्र थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम बलिया शंका निवासी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में फंस गया, इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को किसी तरह ट्रक से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचना दी।
वही क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे किया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया वही सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक वीरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई,यह देखकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया,वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।