28 से शुरू होगा श्री रामायण मंदिर में तुलसी जयंती समारोह
बरेली– श्री रामायण मंदिर माधव बाड़ी में तुलसी जयंती समारोह 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 दिनों तक चलेंगे प्रथम दिवस 28 जुलाई को निष्काम संकीर्तन मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 29 को श्री रामायण मंडल के साथ मिलकर शिव आराधना होगी,30 जुलाई को श्री राधा संकीर्तन मंडल द्वारा श्री हनुमत आराधना एवं 31 को दिल्ली से आए भैया मनीष चौहान एवं श्री दीपेश जुनेजा के साथ मिलकर सभी हरि नाम कीर्तन करेंगे इसके बाद 1 अगस्त से दिव्य श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से होगा।
जो श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा लगाने के बाद श्री रामायण मंदिर पर विश्राम लेगी इस 9 दिवसीय राम कथा को श्रवण करने के लिए नैमिषारण्य से श्री शिवानंद भाई श्री जी पधार रहे हैं,10 अगस्त को हरी नाम रसिक श्रद्धा निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर जी द्वारा सुंदर भजन संध्या का आयोजन होगा इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा उपाध्यक्ष पवन अरोड़ा सचिव नवीन अरोड़ा कोषाध्यक्ष बृजलाल असपलानी और मीडिया प्रभारी दिनेश अरोड़ा मौजूद रहे।