मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार,एक के पैर में लगी गोली
बरेली– चोरी आदि की घटनाओं में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है,जिसमें से एक पुलिस पर एक युवक ने जान से मारने की नीयत से फायर किया था, जबावी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगी हेै,दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
बीती रात फतेहगंज पूर्वी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम उचसिया लखनापुर रोड पर दो बदमाश चोरी आदि की घटना को करने के लिए घुम रहे है,तुंरत ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई,जैसे ही वह उचसिया लखनापुर रोड पर पहुंचे युवकों में से एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया,जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गई और जबावी कार्रवाई में चली पुलिस की गोली से जुनैद नाम के युवक के पैर में लग गई,जिससे वह घायल हो गया और पुलिस टीम ने दोनों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर पुलिस को पकड़े गए युवकों ने अपना नाम जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी चक महमूद बारादरी , लाडला पुछ दीन मोहम्मद उर्फ दन्ना निवासी कादरी मस्जिद बारादरी बताया जिसमें से जुनैद पर सात और लाडला पर तीन मुकदमें दर्ज हैं,दोनों ने पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं को भी कबूल किया है।