दिव्यांगों हेतु दो दिवसीय विशाल शिविर का जैन मंदिर में हुआ शुभारंभ
बरेली– भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में श्री महावीर निर्वाण समिति बरेली का श्रवण बाधित दिव्यांगों हेतु दो दिवसीय विशाल शिविर का जैन मंदिर रामपुर गार्डन में शुभारंभ हुआ,शिविर का उद्घाटन बरेली शहर के महापौर डॉ.उमेश गौतम ने फीता खोलकर किया और जन सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए समिति की सराहना की।
मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने बताया कि शिविर में समिति ने राजकीय संकेत विद्यालय बरेली के सौ बच्चों सहित दस वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया है,जिन्हें श्रवण यंत्र परीक्षण के उपरांत प्रदान किए जाएंगे,समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि शिविर की विशिष्टता यह है कि कृत्रिम हाथ व पैरों के निर्माण कार्य के लिए प्रसिद्ध भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के अजमेर संभाग के डॉक्टर्स का सहयोग शिविर को मिल रहा है।
समिति के सचिव कृष्ण कुमार जैन ने बताया कि श्रवण बाधित होना एक बीमारी नहीं अक्षमता है,इसको दूर करके समिति भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को चरितार्थ कर रही है,शिविर के प्रथम दिवस पचास बच्चों और पांच वरिष्ठ नागरिकों को टेस्ट के उपरांत कान की मशीन लगाई गई,बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, शिविर में मुख्य संस्थापक जयपुर समिति डी.आर.मेहता, कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहता,सतीश जैन,सतेंद्र जैन,देवेंद्र जैन,सुमन कुमार आदि जैन शिविर में सहयोगी मौजूद रहे।