crossorigin="anonymous"> ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के उलेमाओं ने प्रेस वार्ता कर जारी किया मुस्लिम एजेंडा - V24 India News
ReligiousBareillyUttar Pradesh

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के उलेमाओं ने प्रेस वार्ता कर जारी किया मुस्लिम एजेंडा

बरेली- उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में स्थित मशहूर दरगाह आला हज़रत के तीन दिवसीय उर्स ए रज़वी के मौके पर उलमा ने मुसलमानों के मुद्दों पर मुस्लिम एजेण्डा जारी किया,जिसमें देशभर के समाजिक, धार्मिक और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की,उर्से आला हज़रत के पहले दिन इस्लामिक रिसर्च सेन्टर में उलेमा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने की।

इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आये हुये उलेमाओं ने मुसलमानों के मसाइल पर विस्तार से चर्चा की और मुसलमानों हुक़मतों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कामों का जायज़ा लेते हुए एक मुस्लिम एजेण्डा भी तैयार किया गया,मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रेस काॅफ्रेंस में मुस्लिम एजेण्डा ज़ारी करते हुये मुसलमानों को हिदायत दी है कि शिक्षा,बिज़नेस और परिवार पर ध्यान दें और समाज में फैल रही बुराईयों पर रोकथाम करें।

ट्रिपल टी के फार्मूले पर काम करें यानि तालीम व तिजारत और तरबियत,यही कामयाबी का अकेला रास्ता है,लड़कियों के लिए अलग से स्कूल व कॉलेज खोले,इस वक्त भारत की राजनीति बहुत खराब हो चुकी है इसलिए राजनीति में बहुत ज्यादा हिस्सा न लेकर दूरी बनाए,अन्यथा भविष्य में बड़े नुकसान उठाने पड़ेंगा,मौलाना ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को कड़े शब्दों में कहा की देश की एकता और अखण्डता के लिये मुसलमान हर कुर्बानी देने के लिये तैयार है,मगर हिन्दू और मुस्लिम के दरमियान नफरत फैलाने वाली राजनीति बरदाश्त नहीं की जा सकती है।

मुसलमानों के साथ ना इंसाफी और ज़ुल्म व ज़ियादती को भी ज़्यादा दिन तक हम सहन नहीं कर सकते, सरकारों व राजनीतिक पार्टियों को इस पर गम्भीरता से काम करना होगा,मुसलमानों के प्रति अपने आचरण में बदलाव लाना होगा,केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सूफी विचारधारा का नारा दिया था मगर ये दोनों नारे खोखले साबित हो गये,ना मुसलमानों को साथ लिया गया और ना ही सूफी विचारधारा को बढ़ाने का काम किया।

दूसरी तरफ केन्द्र सरकार में कांग्रेस ने अपने समय कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ाया,उत्तर प्रदेश में यही काम समाजवादी पार्टी ने किया,प्रधानमंत्री के दावों की खुद ही उनके लोगों ने हवा निकाल दी कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने दो दर्जन से ज्यादा सूफियों के मजारात को तोडा गया है,मौलाना ने सरकार और राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा में पैग़म्बरे इस्लाम बिल संसद में पास किया जाये ताकि कोई भी व्यक्ति पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी न कर सके, 2024 के लोकसभा चुनाव में जो पार्टियां बिल को पास करने पर सहमति जताएंगी मुसलमान उन्हीं को वोट देगा।

मुस्लिम का़ैम को यह दी गई हिदायतें- ग़त वर्षों के मुकाबले में 2021-2022 में मुसलमानों की शिक्षा दर कुछ हद तक बढ़ी है, अब ग़रीब से ग़रीब मुसलमान भी अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने का ख्वाहिशमन्द होता है,मगर ये पेशरफ्त (अग्रसित) बहुत ज़्यादा इत्मिनान बक्श (संतुष्टि) नहीं है, इसलिये मज़ीद कोशिशे ज़ारी रखी जाये।

मालदार मुसलमान ग़रीब और कमज़ोरों के बच्चों की स्कूल की फीस का खर्चा उठायें,ताकि ग़रीब बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खडे़ हो सके,मदरसों और मस्जिदों में चलने वाले दीनी मक़तबों में अरबी, उर्दू के साथ-साथ हिन्दी व अंग्रेज़ी और कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करें,माँ-बाप अपनी ज़मीन व जायदात में लड़कों के साथ लड़कियों को भी हिस्सा दें।

वही ज़कात की सामूहिक व्यवस्था का़यम किया जाये,मालदार इस्लामिक दृष्टिकोण से मुसलमान अपनी ज़कात को एक जगह इकट्ठा करें,ताकि उसके माध्यम से ग़रीब,मिसकीन, यतीम और बेसहारा लोगों की मदद की जा सके,मुसलमान क़ानून के दायरे में रहे और किसी भी मामले में क़ानून को हाथ में न ले, अगर कहीं तकलीफ देह बात (उत्पीड़न) नज़र आती है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करें,हर मुसलमान को चाहिए कि अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड समझदारी के साथ बनवाएं,2024 के लोकसभा चुनाव में अपने वोटों का इस्तेमाल देश की तरक्की के लिए बढ़-चढ़ कर करें।

प्रेस वार्ता में केन्द्र सरकार व राज्य की सरकारों को भी हिदायतें दी गई,जिसमें मुल्क़ की सालमियत यानि देश की एकता व अखण्डता पर काम करने वाली सरकारें या अन्य संस्था उनके साथ हम काँधे से काँधा मिलाकर काम करने के लिये तैयार है,राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्थान हेतु बहुत सारी योजनाएं बनाई है,मगर हक़ीक़त में इन योजनाओं का कोई भी फायदा मुसलमानों को हासिल नहीं होता है,इसकी व्यवस्था में बदलाव किया जाये।

बेकसूर उलेमा और मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर विराम लगाई जाये,इससे मुसलमानों के दरमियान असुरक्षा की भावना फैल रही है,विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है,लव-जिलाद,माॅब-लिंचिंग,धर्मान्तरण, टैरर फंडिंग और आतंकवाद के नाम पर मुसलमानों को भयभीत व परेशान किया जा रहा है,इस पर फौरी तौर से रोकथाम होना चाहिये,चन्द कट्टरपंथी संगठन गाँव-देहात के कमज़ोर मुसलमानों की लड़कियों को डरा धमकाकर और लोभ लुभावने सपने दिखाकर शादी की मुहीम चला रहे है, जिससे हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द को ख़तरा लाहिक़ हो सकता है।

सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली हुकूमतों में सिर्फ एक विशेष समुदाय को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जो कुल मुस्लिम आबादी का चंद फीसद हिस्सा हैं,जबकि सुन्नी सूफी मुसलमानों की आबादी बहुसंख्यक है मगर इनको केन्द्र या राज्य में कही भी नुमाईन्दगी नहीं दी गई है,आखिर इस बड़े समुदाय को कब तक नज़र अन्दाज़ किया जाएगा, संविधान ने अल्पसंख्यकों इस बात की इजाज़त दी है कि वो खुद मुख्तारी के साथ अपने संस्थान स्थापित करें और संचालन करें ऐसी सूरत में हुकूमत को दखल देने की जरूरत नहीं है,जहां हुकूमत फण्ड देती है तो वहां उसको आधिकार हासिल है वरना दूसरे इस्लामिक संस्थानों में नहीं है।

सन् 1991 वार्षिक एक्ट कानून ने कहा कि 15 अगस्त 1947 में जो धार्मिक स्थल थे अयोध्या को छोड़कर,बाकी की यथास्थिति में स्थिर रहेगीं, इसमें किसी तरह का बदलाव या छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, साथ ही इन धार्मिक स्थलों से सम्बन्धित मामले कोर्ट में क़ाबिले समाअत नहीं होगें,मगर इसके बावजूद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद,मथुरा की ईदगाह मस्जिद,बदायूं की जमा मस्जिद, कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद दिल्ली,ताज महल आगरा,कुतुब मीनार दिल्ली व ईदगाह कर्नाटक आदि के मुकदमात कोर्ट में विचाराधीन हैं,जिससे पूरे देश का महौल खराब हो रहा है,केंद्रीय हुकूमत के मुखिया नरेंद्र मोदी ध्यान दें।

पैग़म्बरे इस्लाम की शान में अदना सी भी गुस्ताखी मुसलमान बरदाश्त नहीं कर सकता है,इस सिलसिले में केंद्रीय हुकूमत पैग़म्बरे इस्लाम बिल संसद में क़ानून लाये इस क़ानून के ज़रिए जो व्यक्ति गुस्ताखी करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए,अन्य राजनीतिक पार्टियां भी वादा करें,समान नागरिक संहिता मुसलमानों को किसी भी सुरत में मंजूर नहीं है,ये शारियत में मुदाखिलत हैबनने वाले इस कानून का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

प्रेसवार्ता में राजनीतिक पार्टियों को हिदायतें भी दी गई,हिदायत देते हुए बताया गया कि राजनीतिक पार्टियाँ अपनी ज़रूरत के वक़्त और वोट लेने के लिये मुसलमानों को इस्तेमाल करती है,फिर सरकार बना लेने के बाद भूल जाती है,इसलिये उनको अपने काम करने के तरीकों में बदलाव लाना होगा,मुसलमान किसी भी एक राजनीतिक पार्टी का गुलाम नहीं है,अब राजनतिक पार्टियाँ और उनके नेता मुसलमानों को बधुआ मज़दूर न समझें,जो पार्टी मुसलमानों के लिये काम करेगी,मुसलमानों के मसाइल और उनके अधिकारों पर ध्यान देगी, मुसलमान उसके साथ खड़ा होगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इन उलेमा ने शिरकत की,हाफिज नूर अहमद अजहरी राष्ट्रीय महासचिव,ख़लीफ़ा मुफ़्ती आज़म हिन्द सूफी अब्दुलरहमान क़ादरी छत्तीसगढ़,सूफी पीर मोहम्मद हनीफ चिश्ती, मौलाना मज़हर इमाम बंगाल,मौलाना अब्दुस्सलाम रजवी कर्नाटक,मौलाना रिज़वानुलहक तामिलनाडू,मुफ्ती शाकिरूल का़दरी राजस्थान,मुफ्ती फारूख आलम रजवी पंजाब,कारी अब्दुर रहमान जियाई मुम्बई,नज़ीर अहमद जम्मू कश्मीर,मौलाना फूल मोहम्मद नेमत रज़वी बिहार,कारी फारूख अशरफी झारखंड उत्तर प्रदेश से मुफ्ती सुल्तान रज़ा बहराइच,मौलाना आज़म अहशमती लखनऊ, हाजी नाज़िम बेग बरेली,मौलाना मुजाहिद हुसैन,मौलाना अशरफ बिलाली आदि उपस्थित रहे।

 

About Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button