स्वच्छता के लिए श्रमदान के अंतर्गत मिशन पब्लिक स्कूल ने बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर किया श्रमदान
बरेली- स्वच्छता ही सेवा के लिए एक घंटा श्रमदान के अंतर्गत मिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्या, शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों के द्वारा बिजौरिया रेलवे स्टेशन पर श्रमदान किया गया,मिशन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिमरना भटनागर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के लिए एक घंटा श्रमदान के अंतर्गत स्कूल के कक्षा आठ से बारह तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी श्रमदान में अपनी सहभागिता प्रदान की।
खास तौर पर बिजौरिया रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर राठौर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ,साथ ही नवाबगंज क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी श्रमदान करके इस कार्यक्रम को सार्थक बनाया,इस अवसर पर नगर नगर पालिका चेयरमैन नीरेंद्र राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्षगण श्याम रस्तोगी,मनोज शर्मा, सरजू गंगवार,शशि कपूर,पूर्व प्रधान बुद्धसेन, रामप्रकाश,मिशन पब्लिक स्कूल मैनेजर राकेश कुमार, प्रधानाचार्य सिमरना भटनागर एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।