CrimeBareillyUttar Pradesh
अज्ञात वाहन ने टेंपो को मारी टक्कर,एक व्यक्ति की हुई मौत
बरेली– थाना भमोरा के आलमपुर जाफराबाद गांव का रहने वाला लालाराम पुत्र शिवदयाल के भतीजे बंटू ने बताया कि कल देर शाम बरेली एक कंपनी में करियर की गाड़ी में ड्राइवरी का काम करते थे और वापस टेंपो द्वारा घर को बरेली से आलमपुर जफरवाद आ रहे थे तभी चौबारी के पास किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लग गई जिसमें उनकी मौके ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जेब में रखे कीमती कागदादा की मदद से परिजनों को पुलिस ने सूचना दी, वही मौत खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और मृतक की पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक दो बेटे एक बेटी है पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है और चालक टक्कर लगने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी।