लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में तेजस हाउस की वंशिका रही विजेता
बरेली– सिविल लाइंस स्थित लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया और इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में साधना अग्रवाल,हेमा अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल एवं अमिता अग्रवाल ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी बच्चों के नाम घोषित किये।
लाइंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को सम्बोधन के माध्यम से प्रोत्साहित किया एवं प्रतियोगिता से पहले अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की,वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल द्वारा किया गया,वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम की विजेता तेजस हाउस की छात्रा वंशिका रहीं,विजयी छात्र एवं छात्राओं को निर्णायक मंडल की साधना अग्रवाल,हेमा अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल एवं अमिता अग्रवाल ने पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लाइंस विद्या मंदिर के सभी छात्र व छात्राएं एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे,कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम संचालिका गुंजन अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।