वात्सल्य सेवा संस्थान ने मानसिक बाधित बच्चों का वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया आयोजित
बरेली– भारत विकास परिषद की सांस्कृतिक व साहित्यिक शाखा द्वारा वात्सल्य सेवा संस्थान ने मानसिक बाधित बच्चों का डे बोर्डिग स्कूल रेजिडेंसी गार्डन में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें शाखा द्वारा वहां की प्रधानाचार्या चेतना सक्सेना सहित अन्य नौ शिक्षक गण व मनोविज्ञान ट्रेनर्स,स्पीच थ्रेपिस्ट आदि को शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया,स्कूल के 45 बच्चों ने गायन वादन,मिमिक्री,ग्रुप नाटक और अपनी ग्रुप नृत्य रचनात्मक प्रस्तुति व प्रतिभा दिखाई,जिसे देखकर उनकी मानसिक अक्षमता होने का भी एहसास नहीं हुआ।
वही कार्यक्रम में शिक्षक गणों ने उन पर बहुत कार्य किया है,इस अवसर पर एस.के.कपूर,अनिल सक्सेना,पवन अग्रवाल,शरण अग्रवाल,अध्यक्षा डॉ.मीनाक्षी चंद्रा,शमा गुप्ता,महिला संयोजिका विनय सक्सेना,कोषाध्यक्ष वी.के. मिश्रा,विष्णु दयाल,शाखा संयोजक गण अपने सक्रिय भागीदारी सहित उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री पकंज शर्मा की भी गरिमामई उपस्तिथि रही,शाखा की ओर सभी बच्चों को सुरुचिपूर्ण जलपान कराया गया,पार्थ, तनिष्का,स्पर्श,शिवा,सुहाना,पिहु आदि बच्चों के उत्साह उमंग भरे गायन नृत्य ने कार्यक्रम को अति सुन्दर बना दिया,वही कार्यक्रम का संचालन एस.के.कपूर व मीनाक्षी चंद्रा ने किया और अंत में अध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया।