एक युवक को चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
बरेली– चोरी के शक में एक युवक पेड़ से बांधकर पीटा इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,इसके बाद भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी दारा खा, हारुन खां,सारून खां व बंगु खां पर रिपोर्ट लिखाई गई है,थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा माफी निवासी कल्लू खान के मुताबिक तेरह दिसंबर की शाम बेटे अशरफ खान के साथ भोजीपुरा बाजार जा रहे थे नहर की पुलिया के पास आरोपी दारा खा,हारुन खा सारून खां व बंगु खां को रोक लिया और कहा कि तुम्हारे बेटे ताहिर ने कुछ दिन पहले हमारा मोबाइल चुरा लिया है।
जब तक कुछ समझ पाते तब तक उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी जिससे विवाद बढ़ता गया फिर बेटे अशरफ को पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया, बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया,घटना के दौरान जब में रखे रुपए भी गिर गये, घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दिया,इंस्पेक्टर भोजीपुरा नीरज मलिक ने बताया कि उक्त घटना को प्राथमिकता से लिखकर प्रकरण की अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।